स्टार्टअप ''ओपन'' ने जुटाए पांच करोड़ डॉलर, देश की 100वीं यूनिकॉर्न बनी

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 03:19 PM (IST)

मुंबईः वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप 'ओपन' ने वित्तीय सेवा कंपनी आईआईफएल की अगुआई में संचालित निवेश दौर में पांच करोड़ डॉलर (382 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। इस निवेश दौर में स्टार्टअप ओपन के मौजूदा निवेशकों- टेमासेक, टाइगर ग्लोबल और 3वन4 कैपिटल ने भी भाग लिया। 

बेंगलुरु की कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस वित्तपोषण के साथ उसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर को पार कर गया है। इसी के साथ वह देश की 100वीं ऐसी 'यूनिकॉर्न' बन गई है जिसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर से अधिक है। कंपनी इस निवेश राशि का इस्तेमाल अपने मौजूदा उत्पादों को गति देने, वैश्विक विस्तार को आगे बढ़ाने तथा अगले एक साल के भीतर पचास लाख से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए करेगी। 

गौरतलब है कि भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है। पिछले एक साल में देश में यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या में उल्लेखनीय तेजी देखी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News