महज 35 हजार रुपए में शुरू करें अपना शानदार बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपए कमाई

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना की वजह से कई लोगों का रोजगार छिन चुका है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताएंगे, जिसे आप सिर्फ 35 हजार रुपए की लागत मे शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में मोदी सरकार भी आपको स्पोर्ट करेगी।आप चाहें तो मुद्रा लोन की मदद से भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

राइस प्रोसेसिंग यूनिट
दरअसल, इस समय खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद चल रही है और आप इस सीजन में राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। खादी एवं विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन की ओर से कई प्रोजेक्‍ट्स का प्रोफाइल तैयार किया गया है। आपको बिजनेस शुरू करना है तो आपको 1000 वर्ग फुट के शेड किराया पर लेना होगा।

इसके बाद आपको पैडी क्‍लीनर विद डस्‍ट बाउलर, राइस पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्‍टम, पैडा सेपरेटर, पैडी दियूस्‍कर, एसप्रिरटर खरीदना होगा। इन पर आपको करीब तीन लाख रुपए खर्च हो सकते हैं। इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर लगभग 50 हजार रुपये रखने होंगे।

35000 रुपये लगाकर इस बिजनेस की शुरूआत
यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 3.50 लाख रुपए खर्च करने होंगे। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप मुद्रा लोन ले सकते हैं। केंद्र सरकार इसमें आपकों 90 फीसदी लोन की सुविधा मुहैया करवाती है। मोटे तौर पर आप सिर्फ 35000 रुपये लगाकर इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं।

इसके अलाव फाइनेंशियल सपोर्ट लेने के लिए आप प्रधानमंत्री इम्‍पलॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PEGP) के तहत लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इस योजना के तहत 90 फीसदी लोन दिया जाता है। लोन के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई किया जा सकता है। जिसके लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा- https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp

जानें कैसे होगी कमाई
प्रोजेक्‍ट के तहत आप लगभग 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करता है। इसका कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्शन लगभग 4.45 लाख रुपए आएगा, यदि आप सारा माल बेच देते हैं तो आपकी सेल 5.54 लाख रुपये होगी। ऐसे में आप लगभग 1.10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News