स्पाइस जेट ने नासिक से दिल्ली सहित इन राज्यों में शुरू की उड़ानें, जानें कितना है किराया

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली: यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने महाराष्ट्र के नासिक से दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए सीधी हवाई विमान सेवा शुरू करने निर्णय लिया है। घरेलू एविएशन में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए स्पाइस जेट लगातार फ्लाइट्स को लॉन्च कर रही है।

स्पाइस जेट ने सर्दियों के मौसम दो देखते हुए उदयपुर और जयपुर से भी नए फ्लाइट्स को लॉन्च किया है। जिसके बाद प्रतिदिन मुंबई-उदयपुर, अहमदाबाद-उदयपुर, चेन्नई-जयपुर और बेंगलुरु-कोलकाता रूट में प्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। बता दें कि बेंगलुरु-नासिक, दिल्ली-उदयपुर रुट में मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन संचालन करने का ऐलान, जबकि हैदराबाद-नासिक, दिल्ली-नासिक हफ्ते में चार बार उड़ाने भरेगी। 

जानें कितना होगा किराया
हैदराबाद- नासिक के लिए 3160 रुपए और नासिक-हैदराबाद के लिए 3385 रुपए किराया रखा गया है। इसके साथ बेंगलुरु-नासिक के लिए 3662 रुपए, नासिक-बेंगलुरु के लिए 3561 रुपए, दिल्ली-नासिक के लिए 4060 रुपए और नासिक दिल्ली के लिए शुरुआती यात्रा किराया 4087 रुपए रखने का निर्णय किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News