3 हफ्तों में सोने- चांदी की कीमतों में आया इतना बदलाव

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू मांग सामान्य रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह अपनी चमक खोता हुआ सोना गत सप्ताह 150 रुपए लुढ़ककर 28,575 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, हालांकि सप्ताह के आखिरी दो दिनों में औद्योगिक मांग में आए तेजी से चांदी 25 रुपए की मामूली बढ़त लेकर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने-चांदी में लगातार दूसरे सप्ताह भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले तीन सप्ताह में सोना 1,425 रुपए लुढ़क चुका है जबकि गत दो सप्ताह से 2,125 रुपये कमजोर पड़ चुकी चांदी आलो'य सप्ताह में 25 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है। 

दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव 
बीते सप्ताह सोमवार को वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर ग्राहकी उतरने से सोना लगातार सातवें कारोबारी दिवस की गिरावट झेलता हुआ 170 रुपए टूटकर चार महीने से ज्यादा के निचले स्तर 28,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी लगातार छठे दिन 225 रुपए की गिरावट के साथ करीब 13 महीने के निचले स्तर पर 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के दबाव और घरेलू स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट के मिलेजुले प्रभाव के कारण मंगलवार को सोना स्थिर रहा जबकि चांदी 150 रुपए की गिरावट के साथ 38,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

बुधवार को सर्राफा बाजार की रौनक लौटी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रहे मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर कम कीमत पर हुई खुदरा खरीदारी से सोना 115 रुपये के उछाल के साथ 28,665 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी भी 205 रुपए महंगी होकर 38,405 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी। 

घरेलू स्तर पर भी जेवराती मांग बढ़ी
हालांकि,गुरुवार को इसने फिर अपनी चमक खो दी। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार बंद होने से पहले उसकी तेजी बरकरार रही और घरेलू स्तर पर भी जेवराती मांग बढ़ गई जिससे सोना 150 रुपए की बढ़त के साथ 28,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह, सिक्का निर्माताओं के उठान और औद्योगिक मांग में आई तेजी से चांदी भी 200 रुपए महंगी होकर 38,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। शनिवार को जेवराती मांग में मामूली सुधार से सोना 25 रुपए चढ़कर 28,575 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चाँदी भी 200 रुपए की छलाँग लगाकर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News