बाजार की सुस्त शुरुआत, सैंसेक्स 3 अंक बढ़कर 33000 के नीचे खुला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले खराब संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई हालांकि निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 3.07 अंक यानि 0.01 फीसदी बढ़कर 32,944.94 पर और निफ्टी 14.65 अंक यानि 0.14 फीसदी गिरकर 10,171.95 पर खुला। घरेलू स्तर पर महंगाई दर बढ़ने और औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटने तथा वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों को भी बाजार में सुस्ती का कारण माना जा रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 75 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 32,867 के स्तर पर और निफ्टी 25 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 10162 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी लुढ़का 
मेटल, एफ.एम.सी.जी., बैंकिंग, फार्मा और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा है, जबकि बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 25,260 के करीब नजर आ रहा है। आई.टी. शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
बी.पी.सी.एल., एच.पी.सी.एल., अंबुजा सीमेंट, टेक महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, टी.सी.एस., सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर्स
सन फार्मा, वेदान्ता, हिंडाल्को, यस बैंक, ल्युपिन, ओ.एन.जी.सी., कोल इंडिया, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News