इस दिन कोहिमा आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीएसआर और निवेश सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 10:26 PM (IST)

कोहिमाः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 22 अगस्त को कोहिमा में नगालैंड सरकार द्वारा आयोजित पहले कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) और निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। नगालैंड के निवेश एवं विकास प्राधिकरण (आईडीएएन) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए. जमीर ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री नगालैंड पर केंद्रित निवेशक और बैंकर बैठक में भी हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि सीतारमण 22 से 24 अगस्त तक नगालैंड में होंगी। 

जमीर ने कहा कि पहले यह सम्मेलन चार और पांच जुलाई को होना था। पर मंत्री की अनुपलब्धता के कारण इसे टाल दिया गया। अब वित्त मंत्री ने सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। जमीर ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से 100 कंपनियों और निवेशकों ने सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है। उनके द्वारा 160 करोड़ रुपये का सीएसआर वित्तपोषण उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News