सिंगापुर को भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए बनाना चाहिए एक अरब डॉलर का कोष: विशेषज्ञ

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 05:06 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर को भारतीय स्टार्टअप में निवेश के लिए एक अरब डॉलर के एक कोष की व्यवस्था करनी चाहिए। विशेषज्ञों ने यह राय प्रकट की है। प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और उद्यम पूंजी निवेशक मोहनदास पई ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी विकसित करने में सिंगापुर और भारत की भागीदारी की अच्छी संभावनाएं जताते हुए कहा कि भारत में कम से कम 1000 स्टार्टअप में निवेश करने के लिए एक अरब डॉलर का कोष बनाया जाना चाहिए।

हर साल पांच-छह हजार नए स्टार्टअप सामने आ रहे हैं, ऐसे में यह निवेश 40 हजार स्टार्टअप में होना चाहिए। पई ने सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल 2019 में कहा, ‘‘2025 तक हमारे पास एक लाख स्टार्टअप होंगे, जो 500 अरब डॉलर का मूल्यवर्धन करेंगे और 32.50 लाख लोगों को रोजगार देंगे।'' एपेक्स एवलान कंसल्टिंग के चेयरमैन गिरिजा पांडे ने कहा, ‘‘हम सिंगापुर से स्टार्टअप में अधिक निवेश चाहते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News