शिव नाडार ने HCL चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, बेटी रोशनी नाडार संभालेगी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 12:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नोएडा की टेक कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी के चेयरमैन शिव नाडार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब शिव नाडार की बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा कंपनी के चेयरमैन का पद संभालेंगी। 17 जुलाई से ही रोशनी नाडार चेयरमैन पद संभाल लेंगी। हालांकि शिव नाडार कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर बने रहेंगे। उनका पद चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर होगा। कंपनी ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

PunjabKesari

पहली तिमाही में 31.7% बढ़ा मुनाफा
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 2925 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के 2220 करोड़ रुपए के मुकाबले यह 31.7 फीसदी ज्यादा है। इस साल एचसीएल का रेवेन्यू 8.6 फीसदी बढ़कर 17,841 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 16,425 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, यह मार्च तिमाही के 18,590 करोड़ के मुकाबले 4 फीसदी कम रहा है।

PunjabKesari

प्रतिकूल हालातों के कारण घटा राजस्व
एचसीएल टेक्नोलॉजी के प्रेसीडेंट और सीईओ सी. विजयकुमार ने कहा कि प्रतिकूल हालातों के कारण पहली तिमाही में राजस्व पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और इसमें कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि लचीले ऑपरेटिंग मॉडल के कारण हमें ऑपरेटिंग मार्जिन और कैशफ्लो को डिलिवर करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कुछ अच्छी बुकिंग है जिसमें 11 नए सौदे भी शामिल हैं। 

PunjabKesari

शेयरधारकों को मिलेगा 2 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 2 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है। जून तिमाही के अंत तक कंपनी में 1,50,287 कर्मचारी कार्यरत थे। इसमें 7005 नए कर्मचारी भी शामिल हैं। पिछले 12 महीनों के आधार पर कंपनी का आट्रिशन 14.6 फीसदी रहा है।   

शेयरों में आया उछाल
पहली तिमाही में मुनाफे के बाद एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया है। शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में कंपनी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ बीएसई में 642 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गए। सुबह 10.34 बजे यह 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 630 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News