कोरोना के खौफ से दुनिया भर के बाजार लुढ़के, सेंसेक्स 1300 अंक गिरा

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 10:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के खौफ से दुनिया भर के बाजारों में कोहराम मचा हुआ है। शेयर बाजारों की शुरुआत शुक्रवार को काफी कमजोर हुई।  शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 705.93 गिरकर 58,089.16 पर आया और वहीं निफ्टी 230.40 अंक गिरकर 17,305.85 पर आया। बता दें कि दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना का फिर से बढ़ता प्रकोप है जिसका असर शेयर बाज़ार में देखने को मिला, इसलिए दवा कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे, जबकि ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के शेयरों में बड़ी गिरावट जारी है।


सेंसेक्स में भारी गिरावट 
शुरुआती कारोबार के दौरान Sensex में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 1039.29 अंक यानी 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।तो वहीं, सुबह 10.42 बजे तक सेंसेक्‍स 1328.69 अंक गिरकर 57,468.48 के स्‍तर पर पहुंच गया, वहीं, निफ्टी 395.80 अंक लुढ़ककर 17,140.45 पर पहुंच गया।

जबकि गुरुवार को सेंसेक्स बढ़त के रुख के साथ 58,795.09  अंक पर बंद हुआ था, लेकिन बाद में बाजार में गिरावट का रुख जारी है और सुबह के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 1328.69 अंक तक की गिरावट देखी गई।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News