शेयर बाजार में उछाल, 41810 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी 12289 के स्तर पर

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। नया रिकॉर्ड बनाते हुए सेंसेक्स 41809.96 के पार ओर निफ्टी 29.05 अंकों की बढ़त के साथ 12,288.75 के स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 75 अंक यानि 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 41,750 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 8 अंक यानि 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 12,270 के आसपास कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीद दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त
बाजार में आज बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि आॉटो आईटी और मेटल शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 32,255 के आसापास नजर आ रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाइटन, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स

टॉप लूजर्स
वेदान्ता, गेल, कोटक महिंद्रा, एचयूएल, आईटीसी, टेक महिंद्रा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News