शेयर बाजार में लौटी रौनक, 428 अंक बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स व निफ्टी में भी रही तेजी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 04:22 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 428.62 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बुद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.40 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12125.90 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले लगातार चार दिनों तक बाजार लाल निशान पर बंद हो रहा था।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज कोल इंडिया, इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और वेदांता लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आज यस बैंक की शुरुआत लाल निशान पर हुई।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें मीडिया, प्राइवेट बैंक, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, रियल्टी, फार्मा, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं। 

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 227.13 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के बाद 41,121.51 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 98.10 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के बाद 12,090.60 के स्तर पर था। 

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार 
पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 161.31 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के बाद 40,894.38 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 53.30 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के बाद 11,992.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News