महावीर जयंती को लेकर बाजार रहे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 09:52 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज महावीर जयंती को लेकर शेयर बाजार बंद रहे। 9 सत्रों के बाद बाजार ने नया रिकॉर्ड स्तर बनाया है। सेंसेक्स आज 39300 के बहुत करीब बंद हुआ है। वहीं निफ्टी ने भी करीब 100 अंको की छलांग भरी है। बैंकिंग शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते बैंक निफ्टी करीब 1.5 फीसदी ऊपर बंद हुआ है।

मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मि़डकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 15520 के करीब बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 15170 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। पीएसयू बैंकों की बंदी आज लाल निशान में हुई है लेकिन प्राइवेट बैंकों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News