शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स  38,654 और निफ्टी 11,614 पर खुला

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 09:59 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 47.40  अंक यानि 0.12 प्रतिशत  बढ़कर 38,654.41  पर और निफ्टी 17.35  अंक यानि 0.15  प्रतिशत  बढ़कर 11,614.05  पर खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से निवेशकों के मिलेजुले रूख के कारण भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार 12 अप्रैल 2019 को सपाट स्तर पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58 अंकों की तेजी के साथ 38,665 अंकों पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 11,616 अंकों पर खुला। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 79 अंकों की तेजी के साथ 38,686 अंकों पर और निफ्टी 17 अंकों की तेजी के साथ 11,614 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में स्पाइसजेट, वक्रांगी, अडानी पोर्ट्स, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड और टाटा स्टील में तेजी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स, हाउसिंग फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो और डॉ. रेड्डी में तेजी का माहौल है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में सुबह के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स मामूली तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में ऑटो को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News