रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार, सैंसेक्स 34353 और निफ्टी पहली बार 10620 के पार बंद

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार ने आज ऊंचाई का नया शिखर छुआ। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 198.94 अंक यानि 0.58 फीसदी बढ़कर 34,352.79 के स्तर पर और निफ्टी 64.75 अंक यानि 0.61 फीसदी बढ़कर 10,623.60 पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार वालस्ट्रीट के रिकॉर्ड स्तर पर रहने से एशियाई बाजारों में लाभ का रुख देखा गया जिसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर पड़ा है। साथ ही विदेशी निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से भी शेयर बाजार मजबूत हुआ है। कारोबार के दौरान आज सैसेक्स 34385.67 तक और निफ्टी 10630 अंक तक पहुंचने में कामयाब हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयर रिकॉर्ड स्तर पर
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 18,250 के करीब बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1 फीसदी की तेजी के साथ 21,720 के करीब बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक उछलकर 19,900 के करीब बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में भी उछाल
बाजार में आज चौतरफा खरीदारी का माहौल देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 25,676 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा फार्मा, मेटल, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है।

टॉप गेनर्स
कोल इंडिया, इंफोसिस, ल्युपिन, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन, हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर्स
आइडिया सेल्युलर, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्प, भेल, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News