बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 65 अंक गिरा और निफ्टी 11657 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 64.98 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरकर 39,233.40 पर और निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.040 फीसदी गिरकर 11,657.15 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 172 अंक बढ़कर 29293 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशिया में कोस्पी 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन जापान के बाजार में आज छुट्टी है। वहीं SGX NIFTY पर करीब 0.5 फीसदी का दबाव देखने को मिल रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.9 फीसदी और हैंगसेंग में 0.2 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार भी तेजी के मूड में है लेकिन शंघाई कम्पोजिट 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ सपाट कारोबार कर रहा है। उधर ट्रेड डील पर पॉजिटिव खबरों से अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे। कल के कारोबार में डाओ जोंस 57 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था। S&P 500 और नैस्डेक भी 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़े थे।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, बीपीसीएल, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती इंफ्राटेल

टॉप लूजर्स
इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, सिप्ला, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News