शापूरजी पालोनजी ने जम्मू उधमपुर हाइवे परियोजना में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः शापूरजी पालोनजी समूह ने एसपी जम्मू उधमपुर हाइवे लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) को बेचने की घोषणा की है। समूह ने हालांकि इस बिक्री की राशि का खुलासा नहीं किया है।

समूह ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि शापूरजी पालोनजी जम्मू उधमपुर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से से मिली जम्मू-उधमपुर राजमार्ग परियोजना का बनाओ, चलाओ, स्थानांतरित करो (निश्चित अवधि की) के आधार पर निर्माण करने वाली कंपनी है। बयान के अनुसार, 64.5 किलोमीटर लंबा और चार लेन वाला जम्मू उधमपुर राजमार्ग भारत में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ से संपर्क को बढ़ाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News