शेयर बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 70 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः आज निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी ने आज 10,664.6 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया।  कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 70.42 अंक यानि 0.20 फीसदी बढ़कर 34,503.49 के स्तर पर और निफ्टी  19.00 अंक यानि 0.18  फीसदी बढ़कर 10,651.20 पर बंद हुआ। एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 38.41 अंक यानि 0.11 फीसदी बढ़कर 34,471.48 अंक पर और निफ्टी 4.85 अंक यानि 0.05 फीसदी बढ़कर 10,637.05 पर खुला है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है। पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 25,661 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज मेटल, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

आज के टॉप गेनर 
DFCBANK     
SYMPHONY     
PRAJIND 
EROSMEDIA     
ABAN

आज के टॉप लुसर
FORTIS     
VIDEOIND     
TATASPONGE 
SADBHAV     
GMRINFRA


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News