बाजार में बढ़त जारी, सैंसेक्स 400 अंक मजबूत और निफ्टी 10600 के पार

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 125.40 अंक यानि 0.37 फीसदी बढ़कर 34,208.11 पर और निफ्टी 41.80 अंक यानि 0.40 फीसदी बढ़कर 10,518.50 पर खुला। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 440 अंक मजबूत होकर 34,522.6 पर और निफ्टी 127 अंक बढ़कर 10,603.55 पर कारोबार कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार अभी बाजारों में उतार चढ़ाव कुछ और दिन जारी रह सकता है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
ऑटो, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 25,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एफएमसीजी, मेटल और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 179 अंक यानि 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 21,824 के स्तर पर,  हैंग सेंग 313 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 30,636 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 55 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10,507 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। उधर बुधवार के कारोबारी सत्र में भारी उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए हैं। डाओ जोंस में एक वक्त 381 अंकों की तेजी थी, लेकिन अंत में 20 अंकों की गिरावट के साथ 24,892.8 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 63.2 अंक यानि 0.9 फीसदी गिरकर 7,052.7 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 13.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,681.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स
सिप्ला, एचपीसीएल, बीपीसीएल, इंफोसिस, गेल, भेल, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स

टॉप लूजर्स
सन फार्मा, वेदांता, पावर ग्रिड कॉर्प, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट, कोल इंडिया, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News