बाजार की तेज शुरुआत, सैंसेक्स में 170 अंक की तेजी

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्लीः मजबूत विदेशी संकेतों के बीच गुरूवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज बढ़त के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 170 अंक की बढ़ौतरी के साथ 29568 के स्तर पर और निफ्टी 53 अंक की बढ़ौतरी के साथ 9138 के स्तर पर खुला। करीब 9.23 बजे निफ्टी 9139.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह निफ्टी का नया सर्वोच्य स्तर है। इससे पहले मंगलवार के कारोबार में निफ्टी ने 9122 का ऑल टाईम हाई बनाया था।

आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेययों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 21250 के स्तर के करीब नजर आ रहा है। चौतरफा तेजी के इस माहौल में निफ्टी के मेटल, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इसके अलावा रियल्टी, ऑटो, रियल्टी, इंफ्रा और पावर शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है।

​​​​​​​विदेशी बाजार से मजबूत संकेत
फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में मामूली कटौती के बाद बुधवार के कारोबार में अमरीकी शेयर बाजार चौथाई फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 0.54 फीसद की बढ़त के साथ 20950 के स्तर पर, एसएंडपी 0.84 फीसद की बढ़त के साथ 2385 के स्तर पर और नैस्डेक 0.74 फीसद की बढ़त के साथ 5900 के स्तर पर बंद हुए। वहीं आज सुबह एशियाई बाजारों में चीन के इंडेक्स शंघाई 0.63 फीसद की बढ़त के साथ 3262 के स्तर पर और हैंगसैंग 1.10 फीसद की बढ़त के साथ 24054 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। जापान का इंडेक्स निक्केई 0.10 फीसद की मामूली कमजोरी के साथ 19551 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News