शेयर बाजार में आज भी बहार, सैंसेक्स 140 अंक उछला

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्लीः शुक्रवार के कारोबार सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 140 अंक और निफ्टी 26 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सैंसेक्स 140 अंक से ज्यादा यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 29730 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 26 अंक यानी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 9180 के आसपास कारोबार कर रहा है।

मिड कैप-स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई के मिड कैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है जबकि बीएसई के ही ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त दिख रही है।

बैंकिंग शेयरों में मामूली कमजोरी
बैंकिंग शेयरों में आज हल्का दबाव दिख रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 21235 के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में बाजार को एफएमसीजी, मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है, जिसमें आईटीसी एफएमसीजी पैक के लीडर के तौर पर बाजार की अगुआई कर रहा है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 2.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.15 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी और इंफ्रा इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.14 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी के इंफ्रा इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News