बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 32615 अंक पर और निफ्टी 10050 के पार

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 17.87 अंक यानि 0.05 फीसदी बढ़कर 32,615.05 पर और निफ्टी 19.35 अंक यानि 0.19 फीसदी बढ़कर 10,063.45 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 135 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 32,732 के स्तर पर और निफ्टी 40 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 10,084 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युलेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 24,911 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
गेल, अरबिंदो फार्मा, बॉश, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, लार्सन, टाटा स्टील, भेल, एनटीपीसी, एचयूएल

टॉप लूजर्स
भारती इन्फ्राटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टीसीएस, अदानी पोर्ट्स, आईटीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News