शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 411 अंक फिसला और निफ्टी 10708 के स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 01:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 411.56 अंक लुढ़ककर 36,152.32 और निफ्टी 132.50 अंक गिरकर 10,708.15 के स्तर पर पहुंच गया। ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 79.31 अंक यानी 0.22 फीसदी गिरकर 36,484.57 पर और निफ्टी 26.40 अंक यानी 0.24 फीसदी गिरकर 10,814.25 पर खुला। ब्रोकरों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की संघीय मुक्त बाजार समिति के नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती के फैसले के बाद भविष्य में नीतिगत दरों में और कटौती होने की उम्मीद के चलते निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख देखा गया।
PunjabKesari
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 92 अंक गिरकर 27080 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.42 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
PunjabKesari
अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार मिलेजुले हुए बंद हुए। लेकिन आज एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। निक्केई 1 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है। लेकिन SGX NIFTY में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम में 0.11 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। हैंगसेंग भी करीब 1 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। अमेरिका की बात करें तो Fed ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाते हुए ब्याज दरें 1.75-2 फीसदी की रेंज में रखने का फैसला लिया है। 2019 में Fed ने दूसरी बार दरें घटाईं हैं।
PunjabKesari
टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
ज़ी एंटरटेनमेंट, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, एसबीआई
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News