शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स 23 अंक मजबूत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 10:57 AM (IST)

मुंबईः बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब 23 अंक की बढ़त के साथ खुला। एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख के बीच चुनिंदा प्रमुख कंपनियों के शेयरों में ताजा लिवाली तथा विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी आई।  

हालांकि विधानसभा चुनावों के कल आने वाले एक्जिट पोल से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया। अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दर में वृद्धि को लेकर भी चिंता बढ़ी है। तीस शेयरों वाला सूचकांक 22.76 अंक या 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,022.32 अंक पर खुला। बैंक, स्वास्थ्य, बिजली, पूंजीगत सामान तथा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी रही।  

सैंसेक्स में कल 48.63 अंक की गिरावट आई थी। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.15 अंक या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,957.05 अंक खुला। कारोबारियों के अनुसार निवेशकों की चुनिंदा शेयरों में लिवाली तथा एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रूख से कारोबारी धारणा को बल मिला। एशिया के अन्य बाजारों में शुरूआती कारोबार में हांगकांग का हैंगसेंगे 0.48 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.02 प्रतिशत मजबूत हुए जबकि जापान के निक्की में 0.50 प्रतिशत की गिरावट आई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News