शिखर से फिसला बाजार, सैंसेक्स 300 अंक लुढ़का और निफ्टी 10400 के नीचे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्लीः ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 10400 के नीचे फिसल गया है, जबकि सैंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट नजर आ रही है। दिन के उच्चतम स्तरों से सैंसेक्स 400 अंक टूट गया है, जबकि निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़का है। सैंसेक्स 33450 के करीब नजर आ रहा है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 49.82 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 33,781.01 पर और निफ्टी 25.35 अंक यानि 0.24 बढ़कर 10,477.15 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 302 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 33,429 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 90 अंक यानि 0.9 फीसदी गिरकर 10,362 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
आईटी इंडेक्स को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी गिरकर 25,408 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स करीब 4 फीसदी टूटा है। हालांकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

टॉप गेनर्स
एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एम एंड एम

टॉप लूजर्स
ल्युपिन, सिप्ला, सन फार्मा, यस बैंक, आइडिया सेल्युलर, रिलायंस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News