सैंसेक्स 496 अंक उछला, निफ्टी 9100 के करीब बंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः यूपी चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत से बाजार गदगद हो गए हैं। निफ्टी ने आज 9122.75 तक दस्तक दी, और इस तरह एक नया रिकॉर्ड बन गया। वहीं सैंसेक्स आज 29561.93 तक पहुंचा। हालांकि दिन के ऊपरी स्तरों के पास बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिली है। सैंसेक्स 496 अंक यानि 1.7 फीसदी की मजबूती के साथ 29,443 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 152.5 अंक यानि 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 9,087 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी का उछाल आया है।

फार्मा, बैंकिंग में भी बढ़त
फार्मा, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 1.8 फीसदी बढ़कर 21,103 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी ने 21,274.5 तक दस्तक दी थी। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 2.1 फीसदी की तेजी आई है।

इन कंपनियों के शेयर उछले
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 6.2 फीसदी, एलएंडटी 4.5 फीसदी, एचयूएल 4.4 फीसदी, एशियन पेंट्स 4 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 3.8 फीसदी और सन फार्मा 3.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया 6.75 फीसदी, आइडिया सेल्युलर 1.2 फीसदी, भारती एयरटेल 1 फीसदी, एक्सिस बैंक 1 फीसदी, बॉश 0.75 फीसदी, गेल 0.6 फीसदी और बजाज ऑटो 0.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News