बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सैंसेक्स में 25 अंकों की तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 09:37 AM (IST)

नई दिल्लीः मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 25 अंक की तेजी के साथ 29,543.76 के स्तर पर और निफ्टी 8.60 अंक की तेजी के साथ 9,135.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.28 फीसद और स्मॉलकैप 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।

फाइनेंशियल सर्विस (0.08 फीसदी), आईटी (0.07 फीसदी), फार्मा (0.38 फीसदी) और रियल्टी (0.12 फीसदी) छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो (0.16 फीसदी), एफएमसीजी (0.28 फीसदी), मेटल (0.17 फीसदी) और पीएसयू बैंक (0.21 फीसदी) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक सपाट होकर कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 32 हरे निशान में, 18 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी ऑरो फार्मा, ग्रासिम, भेल, आईशर मोटर्स और कोल इंडिया के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट आइडिया, एक्सिस बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक औक इंफोसिस के शेयर्स में देखने को मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News