शेयर बाजार का नया रिकॉर्डः सैंसेक्स 188 अंक बढ़ा, निफ्टी 9153.7 पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्लीः निर्यात के मजबूत आंकड़े तथा अमरीकी फेडरल रिजर्व के बयान के बाद वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.90 अंक चढ़कर पहली बार 9,100 अंक के पार 9,153.70 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का सैंसेक्स भी 187.74 अंक की छलांग लगाकर दो साल से ज्यादा के उच्चतम स्तर 29,585.85 अंक पर बंद हुआ। अमरीका में नीतिगत दरों पर दो दिवसीय बैठक के बाद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि जरूर की है, लेकिन साथ ही उसने भविष्य में धीरे-धीरे दरें बढ़ाने की भी बात कही है। इससे सभी प्रमुख एशिया बाजारों में तेजी रही।

3 मार्च 2015 के बाद का उच्चतम स्तर
सैंसेक्स गत दिवस की मामूली गिरावट से उबरता हुआ आज शुरू से ही बढ़त में रहा। यह 84.72 अंक चढ़कर 29,482.83 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर रहा। चौतरफा लिवाली के बीच कारोबार के दौरान 28,614.79 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 0.67 प्रतिशत यानी 187.74 की छलांग लगाकर 29,585.85 अंक पर बंद हुआ। यह 03 मार्च 2015 के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव है।

निफ्टी में भी तेजी
निफ्टी का ग्राफ भी काफी हद तक सैंसेक्स की तरह ही रहा। यह 44.85 अंक की तेजी में 9,129.65 अंक पर खुला और 9,128.55 अंक के दिवस के निचले तथा 9,158.45 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह बुधवार की तुलना में 0.76 फीसदी यानी 68.90 अंक ऊपर 9,153.70 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का अब तक का उच्चतम  स्तर है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़कर 13,900 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.4 फीसदी की तेजी आई है, और इंडेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
मेटल, आईटी, ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.9 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर 21,250 के स्तर पर बंद हुआ है, जो एक नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.7 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी आई है।

विदेशी शेयर बाजार भी तेज
फेड के बयान का जहां भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी रही ,वहां विदेशी बाजार भी तेजी लेकर बंद हुए। एशियाई बाजरों में जापान का निक्की 0.07 पर्सैंट, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.80 पर्सैंट, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.86 पर्सैंट तथा हांगकांग का हैंगसेंग 2.08 पर्सैंट की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार के दौरान ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. तथा जर्मनी का डैक्स दोनों इंडैक्स 0.95 पर्सैंट चढ़ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News