बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 87 अंक चढ़ा और निफ्टी 11334 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 87.39 अंक यानि 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 38,214.47 के स्तर पर और निफ्टी 29.40 अंक यानि 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 11,334.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बाजार की बढ़त में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी बढ़कर 13841 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 12787 के पार बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक निफ्टी 110 अंकों की बढ़त के साथ 28153 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, मीडिया शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.47 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.89 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक

टॉप लूजर्स
इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, लार्सन, कोटक महिंद्रा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News