बाजार में तेजी, सेंसेक्स 106 अंक चढ़ा और निफ्टी 11028 के स्तर पर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 09:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 105.58 अंक यानी 0.28 फीसदी बढ़कर 37,251.03 पर और निफ्टी 25.45 अंक यानी 0.23 फीसदी चढ़कर 11,028.50 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 62 अंक बढ़कर 27567 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.13 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY भी तेजी में नजर आ रहा है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। कल के कारोबार में डाओ 74 अंक चढ़ा था जबकि नैस्डेक लाल निशान में बंद हुआ था। डाओ में कल लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली थी।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, टाटा मोटर्स, वेदांता, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
गेल, यूपीएल, आईओसी, कोटक महिंद्रा, बीपीसीएल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News