सैंसेक्स 130 अंक गिरा, Idea के शेयर्स में 10 फीसदी की गिरावट

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिला है। सैंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 9125 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सैंसेक्स 130 अंकों तक टूटा है। सैंसेक्स 130 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 29,519 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 33 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 9,127 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में मामूली बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर्स गिरे
आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 21,110 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि फार्मा, पावर और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिखी है।

आइडिया के शेयर्स में गिरावट
आइडि‍या के बोर्ड द्वारा वोडाफोन के साथ मर्जर को मंजूरी दिए जाने के बाद कारोबार के दौरान आइडिया के स्टॉक में जितनी ज्यादा तेजी देखी गई, उतनी ही जल्दी यह तेजी गायब भी हो गई। आइडिया के स्टॉक में 10.90 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

इंफोसिस, टीसीएस स्टॉक्स में गिरावट 
कॉग्निजेंट से 6000 कर्मचारियों के निकाले जाने की खबर से कारोबार में आईटी मेजर इंफोसिस और टीसीएस पर दबाव दिख रहा है। इंफोसिस में सबसे ज्यादा 2.20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है जबकि टीसीएस (1.78 फीसदी) और विप्रो (1.06 फीसदी) के स्टॉक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो में गिरावट की वजह से निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.98 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News