बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 166 अंक गिरा और निफ्टी 10982 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 166.54 अंक यानी 0.45 फीसदी गिरकर 37,104.28 पर और निफ्टी 53.70 अंक यानी 0.49 फीसदी गिरकर 10,982 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार
आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी बढ़कर और मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 14 अंक बढ़कर 27789 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आज मेटल, आईटी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.25 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.68 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
अल्ट्रा टेक सीमेंट, ICICI बैंक, हिंडाल्को, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, कोल इंडिया

टॉप लूजर्स
यस बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, ऐक्सिस बैंक, JSW स्टील, भारती एयरटेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News