बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 262 अंक गिरा और निफ्टी 10996 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 261.68 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 37,123.31 पर और निफ्टी 79.80 अंक यानी 0.72 फीसदी गिरकर 10,996.10 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार
आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी गिरकर और मिडकैप इंडेक्स 0.64 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 244 अंक गिरकर 27855 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आज मीडिया, फार्मा, आईटी में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 0.28 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.47 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
टाइटन, ब्रिटानिया, ONGC, टेक महिंद्रा, नेस्ले, कोल इंडिया, सन फार्मा, एचयूएल, भारती एयरटेल

टॉप लूजर्स
बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, यस बैंक, UPL, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News