शेयर बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 80 अंक गिरा

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजार में आज बिकवाली का दबाव रहा। बाजार की शुरुआत तो सपाट रही लेकिन थोड़ी देर में ही बिकवाली हावी हो गई और निफ्टी 9600 के नीचे फिसल गया। आज के कारोबार में निफ्टी ने 9561 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 31026.5 तक लुढ़क गया। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 80.18 अंक यानि 0.26 फीसदी घटकर 31,075.73 पर और निफ्टी 40.10 यानि 0.42 अंक  घटकर 9,578.05 पर बंद हुआ है। 
PunjabKesari
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप शेयरों में भी थोड़ा बिकवाली का दबाव दिखा है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 14782 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 14836 तक पहुंचा था। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 15646 के स्तर पर बंद हुआ है।
PunjabKesari
बैंक निफ्टी भी लुढ़का
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 23,392 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी, प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News