बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 318 अंक लुढ़का और निफ्टी 11600 के नीचे बंद

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 318.18 अंक यानि 0.81 फीसदी गिरकर 38,897.46 पर और निफ्टी 90.60 अंक यानि 0.78 फीसदी गिरकर 11,596.90 पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.15 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.23 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक, मेटल, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.74 फीसदी, बैंक निफ्टी 0.99 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.29 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

यस बैंक के शेयर गिरे
जून, 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान खराब नतीजों से यस बैंक के शेयर को तगड़ा झटका लगा। गुरुवार को बैंक का शेयर लगभग 20 फीसदी टूटकर 79.15 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जो उसका 52 हफ्ते का निचला स्तर है। यस बैंक ने एक दिन पहले ही अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए और उसके नेट प्रॉफिट में लगभग 92 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
विप्रो, एचडीएफसी, ब्रिटानिया, आईओसी, कोटक महिंद्रा

टॉप लूजर्स
यस बैंक, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News