गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 10 अंक गिरा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः लगातार रिकॉर्ड बनाने के बाद बाजार आज सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 10.12 अंक यानि 0.03 फीसदी घटकर 34,433.07 के स्तर पर और निफ्टी 11.45  अंक यानि 0.11 फीसदी घटकर 10,625.55  पर बंद हुआ। अमरीकी बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत फिर नए रिकॉर्ड के साथ हुई थी। आज निफ्टी 10,655.5 तक पहुंचने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स ने 34,566 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुआ है बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी तक गिरकर 25,617 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है। आज आईटी और रियल्टी शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.25 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर
ABAN    
TATASPONGE    
GESHIP    
HFCL    
JINDALSTEL

आज के टॉप लुसर
RTNPOWER    
PAGEIND    
VIDEOIND    
GET&D    
MUTHOOTFIN


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News