सैंसेक्स 31250 के ऊपर बंद, निफ्टी 9670 के करीब

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः दिनभर सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद कारोबारी सत्र के आखिरी आधे घंटे के दौरान भारतीय बाजारों में अच्छा एक्शन देखने को मिला। सैंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।  कारोबार के अंत में सैंसेक्स 48.70  अंक यानि 0.16  फीसदी बढ़कर  31,262.06 पर और निफ्टी 21.00 अंक यानि 0.22 फीसदी बढ़कर 9,668.25 पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निचले स्तरों पर अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 14875 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 14778 के स्तर तक गिरा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत होकर 17994 के स्तर पर बंद हुआ है, वहीं बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 15550 के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 15449.24 तक टूटा था।
PunjabKesari

बैंक निफ्टी मजबूत
ऑटो, बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी तक मजबूत होकर 23,691 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News