शेयर बाजारों में मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 09:37 AM (IST)

मुंबईः देश के शेयर बाजारों में रविवार को दीपावली के अवसर पर संवत 2076 मुहूर्त कारोबार में तेजी का रुख रहा। मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 192 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंक ऊपर बंद हुए। कारोबार की शुरुआत में संवेदी सूचकांक 339.31 अंक की छलांग के साथ शुक्रवार के 39058.06 अंक की तुलना में 39397.37 अंक पर खुला।

सत्र के दौरान सूचकांक ऊंचे में 39402.23 और नीचे में 39180.39 अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर 192.14 अंक की बढ़त के साथ 39250.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी कारोबार की शुरुआत से ही मजबूत रहा। सत्र के प्रारंभ में निफ्टी 11646.90 अंक पर 63.55 अंक ऊंचा खुला और समाप्ति पर 44.10 अंक अर्थात 0.38 प्रतिशत के बढ़त से 11628 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कुल 2302 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ इसमें से 1649 बढ़त में रहे जबकि 518 में गिरावट और 135 में स्थिरता रही। संवत 2075 के दौरान सेंसेक्स में 11 और निफ्टी में 10 प्रतिशत की बढ़त रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News