बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सैंसेक्स 545 और निफ्टी 165 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से शेयर बाजार की शुरुआत आज जोरदार गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स  410.71 अंक यानि 1.19 फीसदी गिरकर 34,002.45 पर और निफ्टी 160.3 अंक यानि 1.52 फीसदी गिरकर 10,416.50 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 165 अंक तक लुढ़क गया। अमरीका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से निवेशकों में घबराहट का माहौल देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार अभी बाजारों में उतार चढ़ाव कुछ और दिन जारी रह सकता है। बाजार में गिरावट बढ़ने से एक मिनट के कारोबार में निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ।

निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डूबे
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली से निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए। गुरूवार को बी.एस.ई. पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्कीट कैप 1,47,99,096.88 करोड़ रुपए था। वहीं, सैंसेक्स में शुरुआती 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट से निवेशकों के 2,11,229.88 करोड़ रुपए डूब गए।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1.65 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.07 फीसदी की कमजोरी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.86 फीसदी लुढ़का है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 25,501 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमरीका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.88 फीसदी पर पहुंच गई है। बता दें कि रिकॉर्ड हाई से डाओ जोंस अब तक 10 फीसदी टूटा है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 1,032.9 अंक यानि करीब 4.2 फीसदी की गिरावट के साथ 23,860.5 के स्तर पर और नैस्डैक 274.8 अंक यानि 3.9 फीसदी गिरकर 6,777.2 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एशियाई बाजारों में तेज गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 589 अंक यानि 2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,302 के स्तर पर, हैंग सेंग 807 अंक यानि 2.7 फीसदी गिरकर 29,644 के स्तर पर और  एसजीएक्स निफ्टी 203.5 अंक यानि 2 फीसदी की गिरावट के साथ 10,357.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.6 फीसदी गिरा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 265 अंक यानि 2.6 फीसदी गिरकर 10,265 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
फोर्टिस हेल्थ, व्हर्लपूल, जे कुमार इन्फ्रा, जॉनसन कंट्रोल, किर्लोस्कर तेल

टॉप लूजर्स
एचडीएफसी, आईटीसी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, यस बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News