शेयर बाजार धड़ाम, सैंसेक्स 407 और निफ्टी 122 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 407.40 अंक यानि 1.18 फीसदी गिरकर 34,005.76 पर और निफ्टी 121.90 अंक यानि 1.15 फीसदी गिरकर 10,454.95 पर बंद हुआ है। बता दें कि शुरुआती कारोबार में आज सैंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 165 अंक तक लुढ़क गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन ठीक रहा है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 25,464 के स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार में गिरावट का कारण
अमरीका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से निवेशकों में घबराहट का माहौल देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार अभी बाजारों में उतार चढ़ाव कुछ और दिन जारी रह सकता है। अमरीका का डाओ जोंस 1,032.9 अंक यानि करीब 4.2 फीसदी की गिरावट के साथ 23,860.5 के स्तर पर बंद हुआ। जापान का निक्की, सिंगापुर का स्टॉक एक्सचेंज, ताइवान सहित सभी प्रमुख बाजार में आज जोरदार गिरावट दर्ज की गई है।

निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डूबे
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली से निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए। गुरूवार को बी.एस.ई. पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्कीट कैप 1,47,99,096.88 करोड़ रुपए था। वहीं, सैंसेक्स में शुरुआती 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट से निवेशकों के 2,11,229.88 करोड़ रुपए डूब गए।

टॉप गेनर्स
टाटा स्टील, एचसीएल टेक, ल्युपिन, सिप्ला, वेदांता, कोल इंडिया, टीसीएस

टॉप लूजर्स
यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती इन्फ्राटेल, इंफोसिस, एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News