बाजार में तेजी, सैंसेक्स 295 और निफ्टी 85 अंक बढ़कर बंद

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 294.71 अंक यानि 0.87 फीसदी बढ़कर 34,300.47 पर और निफ्टी 84.80 अंक यानि 0.81 फीसदी बढ़कर 10,539.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 34332 अंक पर और निफ्टी 10555 अंक पर पहुंचने में कामयाब हुआ। बता दें कि मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू निवेशकों की लिवाली से आज कारोबार में शेयर बाजार में बढ़त रही।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.40 फीसदी की मजबूती दिखी। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.60 फीसदी तक बढ़ा है।

SBI के शेयर्स में 4 फीसदी की गिरावट
देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 2416 करोड़ का घाटा हुआ है। कमजोर नतीजे से सोमवार के कारोबार में एसबीआई के स्टॉक्स 4 फीसदी तक टूट गए। बीएसई पर स्टॉक 3.84 फीसदी गिरकर स्टॉक 285 रुपए निचले स्तर पर आ गया।

टॉप गेनर्स
टाटा स्टील, यस बैंक, अरबिंदो फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, यूपीएल, भेल, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
एसबीआई, एचसीएल टेक, बीपीसीएल, एचपीसीएल, भारती इन्फ्राटेल, इंफोसिस, आईटीसी, टीसीएस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News