लगातार दो सेशन की बिकवाली थमी, सेंसेक्स 193 अंकों की बढ़त लेकर हुआ बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः लगातार दो सेशन की भारी बिकवाली के बाद आज बाजार ने रिकवरी का रुख किया। सेंसेक्स में आज करीब 240 अंकों की बढ़त रही। सेंसेक्स 193 अंक की बढ़त के साथ 40869 जबकि निफ्टी 0.5 फीसदी चढ़कर 12050 के पार बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 511 अंक चढ़कर 41,187.52 तक पहुंचा था। निफ्टी में 150 प्वाइंट का उछाल आया, इसने 12,143.60 का उच्च स्तर छुआ था। कारोबारियों के मुताबिक मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय बाजार में खरीदारी तेज हुई। वहीं निजी बैंकों में खरीदारी से निफ्टी बैंक को बल मिला और यहां भी 200 अंकों की तेजी देखने को मिली। आज की रिकवरी में मेटल और रियल्टी शेयरों ने भी अहम भूमिका निभाई।

अच्छे ग्लोबल संकेतों ने आज बाजार में जोश भर दिया। IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में आज खरीदारी रही। रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। मेटल, फार्मा शेयरों में भी बढ़त रही। सीमेंट, चीनी शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई। बाजार में मुनाफे का मंगलवार रहा। मिडकैप इंडेक्स भी 117 अंक चढ़कर 17022 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में तेजी दिखी। 

पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 26 और निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखी गई। पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2% उछाल आया। एसबीआई के शेयर में 2.5% तेजी आई। एचडीएफसी बैंक 2.4% चढ़ा। टाटा स्टील 2% और बजाज फाइनेंस 1.9% ऊपर आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News