सेबी ने कंपनी, छह लोगों पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सामूहिक निवेश योजना के तहत जनता से अवैध रूप से धन जुटाने के लिए श्री राम रियल एस्टेट एंड बिजनेस सॉल्यूशंस तथा छह लोगों पर 40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सेबी ने पाया है कि उक्त इकाई और व्यक्ति जनता से कोष जुटाने की गतिविधियों में लगे थे, जो सामूहिक निवेश योजनाओं (सीआईएस) की प्रकृति का था। 

सेबी ने सोमवार को दिए एक आदेश में कहा कि श्री राम रीयल एस्टेट एंड बिजनेस सॉल्यूशंस लिमिटेड (एसआरई और बीएसएल) की योजनाएं 'प्लॉट और जमीन की खरीद और विकास' की आड़ में निवेश योजनाएं हैं। इसके अलावा, यह पाया गया कि इन इकाइयों ने सीआईएस मानदंडों के तहत पंजीकरण प्राप्त नहीं किया था। 

आदेश में कहा गया है राम रीयल एस्टेट एंड बिजनेस सॉल्यूशंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2008-2009 से 2013-2014 के दौरान भी अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 383 निवेशकों से कम- से- कम 12.01 करोड़ रुपए की धनराशि जुटाई थी। जिन लोगों पर सेबी ने जुर्माना लगाया है, वे कोष जुटाने के समय कंपनी के निदेशक थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News