ई-वाहन कारोबार के लिए रणनीतिक साझेदार की तलाश: महिंद्रा एंड महिंद्रा

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिए रणनीतिक साझेदार ढूंढ रही है, ताकि भविष्य में इसका विस्तार कर सके। कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने यह जानकारी दी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 94 प्रतिशत गिरकर 54.64 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से उसके ई-वाहन पेश करने की योजना पर कोई असर नहीं होगा। गोयनका ने कॉन्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से कहा कि ई-वाहन क्षेत्र में कंपनी ने अच्छा-खासा पूंजीगत निवेश किया है। इसलिए हमें अच्छा भागीदार ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

उन्होंने कहा हम खुला रुख कर इस पर काम कर रहे हैं। अभी हम महिंद्रा इलेक्ट्रिक में निवेश के इच्छुक कई पक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं। गोयनका ने कहा कि हमने बेंगलुरू में निवेश किया है। चाकन (महाराष्ट्र) में भी उच्च दक्षता की बैटरियां के विनिर्माण के लिए निवेश किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के कई उत्पाद पहले से मौजूद है, अगले 12 महीने में कंपनी की योजना और उत्पाद पेश करने की है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News