SBI 406 करोड़ रुपए के बकाया की वसूली को छह एनपीए खाते बेचेगा

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) करीब 406 करोड़ रुपए के बकाया की वसूली को छह गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) खातों की संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) को बिक्री की तैयारी कर रहा है। एसबीआई जिन खातों को बेचने की तैयारी कर रहा है उनमें पटना बक्तियारपुर टोलवे (230.66 करोड़ रुपए का बकाया), स्टीलको गुजरात लि. (68.31 करोड़ रुपए का बकाया), जीओएल ऑफशोर लि. (50.75 करोड़ रुपए का बकाया), आंध्रा फेरो अलॉयज (26.73 करोड़ रुपए का बकाया), गुरु आशीष टैक्सफैब (17.07 करोड़ रुपए का बकाया) और जेनिक्स ऑटोमेशंस प्राइवेट लि. (12.23 करोड़ रुपए का बकाया) शामिल हैं। 

एसबीआई की ओर से इन संपत्तियों की बिक्री के लिए निकाले गए नोटिस में कहा गया है कि नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप हम इन खातों को एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई को बिक्री के लिए रख रहे हैं।

पटना बक्तियारपुर टोलवे के खाते की ई-नीलामी 23 फरवरी को होगी। जीओएल ऑफशोर की नीलामी 21 फरवरी को, जेनिक्स ऑटोमेशंस और गुरु आशीर्ष टेक्सफैब की नीलामी 15 फरवरी को, स्टीलको गुजरात और आंध्रा फेरो अलॉयज की नीलामी चार मार्च को की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News