54 लाख पेंशनर्स को SBI ने दिया तोहफा, लॉन्च की पेंशन सेवा वेबसाइट

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने 54 लाख पेंशनर्स के लिए एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर लॉगइन करके ग्राहक अपनी पेंशन के बारे में जानकारी ले सकते हैं। एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

पेंशनर्स कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • SBI में पेंशन में अकाउंट रखने वाले खाताधारकों को इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने से पहले खुद को इस पर रजिस्टर कराना होगा। इसके लिए आपको ऑफिशिल साइट https://www.pensionseva.sbi/ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद टॉप में दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • अब मिनिमम 5 कैरेक्टर वाले यूजर आईडी क्रिएट करें।
  • अब ग्राहक अपना पेंशन अकाउंट नंबर एंटर करें।
  • इसके बाद जन्मतिथि डालें।
  • पेंशन का पेमेंट करने वाली बैंक ब्रांच का कोड एंटर करे।
  • अब अपनी रजिस्टर मेल आई डालें।
  • अब नया पासवर्ड जेनरेट करें और सेव करके रख लें।

सेव कर लें आईडी-पासवर्ड
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद में ग्राहक की रजिस्टर्ड मेल आईडी पर मेल भेज दिया जाएगा। इसमें आपके अकाउंट एक्टिवेशन के लिए लिंक भी दिया रहेगा। अकाउंट एक्टिव हो जाने पर पेंशनर रजिस्टर्ड आईडी व पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉग इन कर सकता है। ध्यान रहे कि लॉग इन के लगातार 3 असफल प्रयासों के बाद अकाउंट अपने आप लॉक हो जाएगा।

पेंशनर इस तरह कर सकते हैं शिकायत
अगर कोई भी पेंशनर बैंक की सुविधाओं से संतुष्ट नहीं है तो वह बैंक से शिकायत कर सकता हैं। बता दें बैंक से शिकायत करने के लिए आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं-

  • “UNHAPPY” लिखकर 8008202020 पर एसएमएस कर सकते हैं।
  • 24×7 SBI कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 18004253800/1800112211/1800110009 या 080-26599990 पर कॉल कर सकते हैं।
  • बैंक की वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ in पर जाकर या फिर gm.customer@sbi.co.in / dgm.customer@sbi.co.in को ईमेल भेजकर।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News