SBI का ग्राहकों को झटका, एक ही महीने में दूसरी बार घटाई FD पर ब्याज दर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 12:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई ने एक ही महीने में दूसरी बार रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है। बैंक ने 7 से 45 दिनों तक की अवधि वाली शॉर्ट टर्म एफडी पर ब्याज में 0.50% की कटौती कर दी है, जो 10 मार्च से लागू है। 

PunjabKesari

नई दरों के मुताबिक, 7 से 45 दिनों की एफडी पर 4 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.50 फीसदी थी। इसने अलावा, एक साल और उससे ज्यादा की अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है। इनपर पहले 6 फीसदी तक का ब्याज मिलता था। फरवरी में ही बैंक ने एफडी की दरों में 10 से 50 बीपीएस की कटौती की थी। बैंक ने 46 से 179 दिन, 180 से 210 दिन और 211 दिनों से एक साल तक की अवधि के लिए एफडी ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अवधि मौजूदा दर नई दर सीनियर सिटिजन के लिए मौजूदा दर सीनियर सिटिजन के लिए नया रेट
7 से 45 दिन 4.5% 4% 5% 4.5%
46 से 179 दिन 5% 5% 5.5% 5.5%
180 से 210 दिन 5.5% 5.5% 6% 6%
211 दिन से 1 साल से कम तक 5.5% 5.5% 6% 6%
1 साल से 2 साल से कम तक 6% 5.9% 6.5% 6.4%
2 साल से 3 साल से कम तक 6% 5.9% 6.5% 6.4%
3 साल से 5 साल से कम तक 6% 5.9% 6.5% 6.4%
5 से 10 साल तक 6% 5.9% 6.5% 6.4%

PunjabKesari

बैंक ने MCLR में भी 15 बीपीएस की कटौती की है, जो 7.85 प्रतिशत से घटकर 7.75 प्रतिशत हो गई है। एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में लगातार 10वीं बार एमसीएलआर में कटौती की है। एक दिन अवधि से लेकर एक महीने के लिए एमसीएलआर में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर इसे 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है। तीन माह अ‍वधि के लिए एमसीएलआर को 7.65 प्रतिशत से घटाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है। इस तरह दो साल और तीन साल के एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 7.95 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत कर दिया गया है।

PunjabKesari

SBI पेंशनर्स और स्टाफ को मिलता है यह फायदा
अगर आप एसबीआई के स्टाफ मेंबर हैं या फिर पेंशनर हैं तो आपको फिक्स्ड अकाउंट में जमा राशि पर ऊपर बताए गए इंट्रेस्ट रेट से एक 1 प्रतिशत ज्यादा इंट्रेस्ट मिलेगा। वहीं अगर आप एसबीआई स्टाफ के साथ ही सीनियर सिटिजन भी हैं तो आपको 1 प्रतिशत इंट्रेस्ट के साथ ही 0.50 प्रतिशत इंट्रेस्ट दोनों का फायदा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News