सऊदी अरामको ने रचा इतिहास, 2000 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 04:59 PM (IST)

रियादः सऊदी की सरकारी पेट्रोलिमय कंपनी सऊदी अरामको ने नया इतिहास रचा है। रिकार्ड आईपीओ के बाद अरामको शेयर बाजार में कारोबार के दूसरे ही दिन बृहस्पतिवार को दो हजार अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली दुनिया की पहली सूचीबद्ध कंपनी बन गई है। इस मामले में उसने ऐपल और अलीबाबा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
PunjabKesari
अरामको को पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी होने का श्रेय हासिल है। दूसरे स्थान पर अमेरिका की कंपनी ऐपल है जिसका बाजार पूंजीकरण 1,190 अरब डॉलर है। बृहस्पतिवार को रियाद के तदावुल शेयर बाजार में कारोबार की समाप्ति से तीन घंटे पहले कंपनी का शेयर 38.60 रियाल यानी 10.29 डॉलर पर चल रहा था। अरामको ने आईपीओ की दर 32 रियाल यानी 8.53 डॉलर प्रति शेयर तय की थी और प्राथमिक बाजार में शेयर बेच कर 25.6 अरब डॉलर जुटाए। इस आईपीओ ने 2014 में अलीबाबा द्वारा 25 अरब डॉलर जुटाने के आईपीओ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
PunjabKesari
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की महत्वाकांक्षी योजना अर्थव्यवस्था को कच्चा तेल पर निर्भरता से उबारना है। इसके तहत अरामको की 1.5 फीसदी हिस्सेदारी यानी तीन अरब शेयरों को बेचने की पेशकश की गई थी। बुधवार को शेयर बाजार में पहले दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर 10 फीसदी उछलकर 35.2 रियाल यानी 9.39 डॉलर पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव के लिए 10 फीसदी की अधिकतम सीमा लगाई गई है। व्यक्तिगत निवेशक के रूप में अरामको के शेयर सिर्फ सऊदी अरब के निवेशक ही खरीद सकते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News