शीर्ष 9 शहरों में 17 प्रतिशत गिरी आवास बिक्री

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली : नए रियल्टी कानून के असर तथा मांग में गिरावट आने से देश के शीर्ष 9 शहरों में 2017 में आवास बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। रियल्टी पोर्टल प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।  रिपोर्ट के अनुसार 9 भारतीय शहरों गुरुग्राम, नोएडा, मुम्बई, बेंगलूरू, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद में पिछले साल 2,18,500 आवासीय इकाइयां बेची गईं।

वर्ष 2016 में यह बिक्री 2,63,500 इकाई रही थी। नई आवासीय परियोजनाओं की पेशकश भी 2016 के 2,88,748 इकाइयों से 43 प्रतिशत गिरकर 2017 में 1,63,573 पर आ गई है। बिक्री में गिरावट की मुख्य वजह नई परियोजनाओं में आई कमी है। पोर्टल के मुख्य निवेश अधिकारी अंकुर धवन ने कहा, ‘‘वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) तथा रियल एस्टेट नियमन व विकास अधिनियम (रेरा) के क्रियान्वयन के साथ 2017 रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए बदलावों वाला साल रहा।’’ उन्होंने प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डी.एल.एफ. द्वारा मई से नवम्बर के बीच फ्लैट नहीं बेचने का भी जिक्र किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News