डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 01:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 71.32 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से यह तेजी सीमित रही। 

 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 71.36 पर खुला। लेकिन यह जल्दी ही सुधरकर पिछले बंद के मुकाबले आठ पैसे मजबूत हो गया। सुबह के कारोबार में यह 71.32 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.40 पर बंद हुआ था। 

 

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को 161.93 करोड़ रुपये की लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों 178.59 करोड़ की बिकवाली की। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.20 प्रतिशत गिरकर 54.36 डॉलर प्रति बैरल रहा। सुबह के कारोबार में 10 साल की परिपक्वता वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल 6.43 प्रतिशत रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News