रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 19 पैसे फिसल

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 12:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से रुपया वीरवार को 19 पैसे गिरकर 71.47 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दरों को स्थिर रखने से अधिकांश एशियाई मुद्राओं में गिरावट का रुख रहा। 

 

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने ब्याज दर को 1.5-1.75 प्रतिशत पर बरकरार रखा है और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक रुख दिया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 71.39 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 19 पैसे गिरकर 71.47 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। 

 

बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी से घरेलू मुद्रा पर दबाव रहा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये का समर्थन किया। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.07 प्रतिशत गिरकर 59.17 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News